गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
चीचली मऊ में बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत
डेढ़ लाख रुपए का हुआ नुकसान पीड़ित ने की शासन प्रसाशन से मुआवजे की मांग

चीचली मऊ में बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत
डेढ़ लाख रुपए का हुआ नुकसान पीड़ित ने की शासन प्रसाशन से मुआवजे की मांग
गाडरवारा। चीचली थाना अंतर्गत बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम पंचायत मऊ में मंगलवार की दोपहर को मऊ निवासी छिद्दू कहार व भूरा कहार की 15 बकरियो की हुई मौत हो जाने से उन्हें डेढ़ लाख का नुकशान हो गया है । छिद्दू कहार व भूरा कहार बकरी पालन करके अपने परिवार का जीवन यापन करते है। मंगलवार को वह अपने बकरियां चराने के लिए लेकर गया था। इसी दौरान शुरू हुई झमाझम बारिश से भींगने से बचाने के लिए अपनी बकरियों को पास पेड़ के नीचे लेकर खड़ा हो गया। तभी बिजली की चपेट में आने के दौरान उनकी 15 बकरियों की मौत हो गई। हालांकि चरवाहे व बकरी मालिक सुरक्षित है। पीड़ित ने शासन प्रसाशन से मुआवजे की मांग की है ।
WhatsApp Group
Join Now