मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
ब्रेकिंग न्यूज़: सालीचौका मारेगांव में गेहूं की खड़ी फसलों में लगी भीषण आग, 25 एकड़ फसल जलकर राख
गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग करीब 20 से 25 एकड़ का गेहूं जला

संवाददाता विमल श्रीवास
सालीचौका के समीप ग्राम मारेगांव रोड के आगे नया खेड़ा गांव तरफ गेहूं की खडी फसलों में आग लग गई।
जानकारी मिल रही है की आग पर काबू पाया गया फाईव ब्रिगेड मौके पर पुहची । आग बुझाने के लिए सभी किसान लगे हुए हैं आग पर काबू पाया गया है बताया जा रहा है कि लगभग 20/,25 एकड़ का गेहूं अभी तक जल चुका होने की खबर मिल रही है। अब लगातार गर्मी व तेज धूप पड़ने के कारण आग ने रफ्तार बना ली थी बताया गया की नयाखेड़ा से मारे गांव हार की ओर आग फैलना चालू हुआ था हवा का रुख बदलने के कारण
आग ने अपना रूद्र रूप धारण कर लिया था।
अभी तक आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
जिन किसानों की गेहूं की खड़ी फसल में आग से जली उनके अलावा आसपास के किसान भी मौके पर मौजूद है।
हर प्रकार की सुविधाओं से आग पर काबू पाया गया ऐसी जानकारी मिल रही है।
WhatsApp Group
Join Now