ब्लॉक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन, ज्ञापन सौंप कर पुनः गिरफ्तारी की उठाई मांग

गाडरवारा। बीते दिवस ब्लांक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा सांइखेड़ा,चीचली के कांग्रेस जनों ने पानी की टंकी के पास मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन फूका। क्रोधित कांग्रेसियों ने बताया कि मध्य प्रदेश में बड़े आर्थिक अपराधियों को बचाने का खेल जारी है जो सरकारी तंत्र की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। जिसका जीता जागता उदाहरण परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा एवं उनके साथी चेतन सिंह व शरद जायसवाल को जमानत देने का फैसला बहुत ही चौकाने वाला है जिस मामले में 52 किलो सोना करोड़ो की नगदी और रियल स्टेट में किए गए भारी निवेश का खुलासा हुआ था उस पर उचित समय में लोकायुक्त द्वारा चालान पेश नहीं किया जाना भाजपा सरकार की मनसा को उजागर करता है जिसका हम सभी कांग्रेसी पुरजोर विरोध करते हैं। पुतला दहन में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा जो कि पुतला दहन करने के लिए कांग्रेसियों को रोकता रहा लेकिन कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की पानी की बौछार करकर पुलिस द्वारा पुतले को छीना गया।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेश जैन, सांईखेड़ा अध्यक्ष दिग्विजय सिंह पटेल,चीचली अध्यक्ष छोटे राजा कौरव,मुकेश गुप्ता,अवधेश रूसिया,सतीश सैनी,अभिनय ढिमोले,अभिषेक कौरव, पार्षद राहुल राय,बलवंत कौरव,विनोद ठाकुर, अनिल साहू, प्रभात कुशवाहा, विनोद ठाकुर चीचली, गणेश ताम्रकार,आकाश चौकसे, नीलेश ढिमोले,आकाश कौरव, राजा भैया राजपूत,परसोत्तम कौरव,प्रभात कुशवाहा, शिवकुमार कौरव,अजय राठौर अशोक मंगलानी ,शिवकुमार कौरव,बबलू कौरव ,रमाकांत नामदेव, प्रवीण शर्मा,शरद साहू, युवा कांग्रेस से राजदीप दुबे साकेत नीखरा,चंकी दीक्षित, आयुष जैन,शिवम बरहैया,शुभम चौकसे, यश राय,ध्रुव राडवे, कौशिक काबरा,निकेत पटेल,पीयूष राजपूत,आदित्य श्रीवास,आकाश कुशवाहा आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे। पुतला दहन कर सौपा ज्ञापन कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यपाल के नाम तहसीलदार प्रियंका नेताम को ज्ञापन सौपा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सौरभ शर्मा एवं उसके साथियों की पुनः गिरफ्तारी की जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।