खेत में पानी की मोटर जलने पर हैवान बना मालिक, मज़दूर को कार से कुचलकर मार डाला
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में दिल दहला देने वाली घटना, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया

हरदा मध्यप्रदेश: हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम गोयत में एक खेत मालिक ने अपनी पानी की मोटर जल जाने के बाद गुस्से में आकर खेत पर काम करने वाले मज़दूर को कार से कुचलकर बेरहमी से मार डाला।
क्या है मामला:
टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलया के अनुसार, मृतक विक्रम केवट (52) नर्मदा नदी के किनारे स्थित खेत में मोटर पंप संचालन का काम करता था। शुक्रवार रात लगभग 11 बजे खेत मालिक अनिल जाट (40), निवासी ग्राम नांदरा, खेत पर पहुंचा और देखा कि मोटर पंप जल गया है।
गुस्से में आग-बबूला होकर उसने विक्रम केवट को पहले कार से टक्कर मारी, फिर गाड़ी रिवर्स कर दोबारा उसके ऊपर चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल विक्रम को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
विक्रम के बेटे ललित केवट की रिपोर्ट पर टिमरनी पुलिस ने आरोपी अनिल जाट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि घटनास्थल की जांच में कार के टायरों के निशान और मृतक के शरीर पर गहरे आंतरिक घाव मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हत्या जानबूझकर की गई।