अनुविभागीय और क्षेत्रीय विधायक को दी मंगल भवन के लिए दी निजी भूमि , सौंपा मांग पत्र
अनुविभागीय और क्षेत्रीय विधायक को दी मंगल भवन के लिए दी निजी भूमि , सौंपा मांग पत्र
अनुविभागीय और क्षेत्रीय विधायक को दी मंगल भवन के लिए दी निजी भूमि , सौंपा मांग पत्र
गाडरवारा। चीचली जनपद के ग्राम पंचायत सीरेगांव के रहने वाले रामजी राजपूत ने सर्व समाज की समस्या को देखते हुए अपनी निजी भूमि दान में देने के लिए एक मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सीरेगांव के लिए अपनी स्वेच्छा से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य हो सके,इसके लिए उन्होंने अपनी निजी भूमि से कुछ भूमि दान में देने की पेशकश की है। अनुविभागीय अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को बीते दिनों उनके निवास पर इस मांग पत्र का एक आवेदन दिया है। ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन न होने से ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से जूझ रहे गांव के लोगों की तकलीफ को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है। जिसमें उन्होंने मांग पत्र के जरिए यह मांग की है। जिसमें उल्लेख है कि समुदायिक भवन का निर्माण सरकारी दस्तावेज के आधार पर किया जाए इसके लिए ग्राम पंचायत से लेकर अनुविभागीय अधिकारी और राजस्व विभाग से जुड़ी सभी कागजी संबंधी दस्तावेजों की अनुमति दी जाए। जो भविष्य के लिए उचित रहेगा। भूमि स्वामी रामजी राजपूत सहयोगी,अयोध्या राजपूत गोविंद राजपूत,पिंकू राजपूत जगदीश सिंह राजपूत,रामगोविंद,अरविंद, मुनीराम समस्त ग्रामवासीयों के द्वारा यह मांग रखी गई है।