आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन
आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन

संवाददाता रवि शिमले बडवानी
बड़वानी 02 जनवरी 2025: भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं एसआईएस के सयुक्त तत्वाधान में जनपद सभागृह सेंधवा में विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री काजल जावला व जिला परियोजना प्रबंधक योगेश तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया ।
उक्त रोजगार मेले में 145 युवक युवतियो ने पंजीयन करा कर साक्षात्कार दिया जिसमे 86 युवको का चयन सुरक्षा जवान पद के प्रशिक्षण के लिए किया गया आजीविका मिशन की जिला प्रबधंक कोशल उन्नयन अनुराधा पाटीदार ने चयनित युवक युवतियों से चर्चा कर बताया की सुरक्षा जवान का प्रशिक्षण रीजनल ट्रेनिग सेंटर जसपुर छत्तीसगढ़ में होंगा, प्रशिक्षण उपरांत चयनित उम्मीदार का प्लेसमेंट एसएससीआई कंपनी के द्वारा किया जायेगा।
इस दौरान आजीवका मिशन विकासखंड प्रबंधक याकूब मंसूरी, सहायक प्रबंधक दुर्गा पवार, नीलिमा सोनी, आकाश देवराय, निलेश बोरसे व नारी अधिकार केंद्र का स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में युवक- युवतियां उपस्थित थे। जिला प्रबंधक अनुराधा पाटीदार के अनुसार कल रोजगार मेला का आयोजन ठीकरी में होंगा।