एडवेंचर कैंप से वापसी पश्चात शिखा वर्मा का स्वागत व सम्मान किया गया
सालीचौका नरसिंहपुरः प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, स्वामी विवेकानंद शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के प्राचार्य डॉ.सतीश कुमार दुबे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रो.ज्योत्स्ना झारिया के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की दलनायिका शिखा वर्मा ने हाल ही में धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में नौ दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के एडवेंचर कैंप में सहभागिता की।
कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ वापसी पर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा शिखा वर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य, राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ज्योत्स्ना झारिया, डॉ जी एस मार्सकोले ,सह प्रभारी प्रो प्रीति कौरव, समस्त महाविद्यालय परिवार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयं सेवकों में रितु परसवार, खुशी ढिमौले, रोहित मरकाम, गणेशराज जाटव एवं कनिष्ट स्वयंसेवकों में दलनायक वेदांत दुबे, सह दलनायिका राशिका चौरसिया, मीडिया प्रभारी श्रुति गुप्ता, विश्वास जाटव, दीपिका जाटव, लक्ष्मी प्रजापति,कविता यादव,राज पटेल, हर्ष जाटव ने शिखा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं एवं शिखा वर्मा नें कैंप में अपने द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो एवं अनुभवों को स्वयं सेवकों के साथ साझा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।