परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया चीचली में उप तहसील भवन का लोकार्पण
सरकार जनता के हित में विकास के कार्य कर रही है- मंत्री उदय प्रताप सिंह

गाडरवारा। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चीचली में एक करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित उप तहसील भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित उप तहसील भवन का जायजा भी लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने नवनिर्मित उप तहसील भवन का लोकार्पण होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित उप तहसील भवन में कोर्ट, सीसीटीव्ही कैमरे और अन्य सुविधायें मुहैया कराई गई हैं। नया भवन बन जाने से अधिकारी- कर्मचारियों, किसानों और अन्य लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार जनता के हित में विकास के कार्य कर रही है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा नीति बनाकर औद्योगिकीकरण विकास व उद्योग के माध्यम से रोजगार के साधन बढ़े, इसके लिए कार्य कर रहे हैं।मंत्री श्री सिंह ने बताया कि गाडरवारा शहर में करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य चल रहे हैं। गाडरवारा में संयंत्र स्थापित करने वाले हैं, जो शहर के गंदे पानी को स्वच्छ करेगा। प्रदेश सरकार नौजवानों के लिए खेल संसाधन, स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम बना रहे हैं। सरकार बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का काम कर रही हैं। चीचली व बम्होरीकलां में करोड़ों रुपये की लागत से सीएम राइज स्कूल का भवन बनाया जायेगा, जिससे यहां के बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। सांईखेड़ा में लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से सीएम राइज स्कूल बनकर तैयार हो गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेश मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में हमारा देश आगे बढ़ रहा है। कृषि के क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कर रहे हैं। सरकार लगातार कृषि के क्षेत्र में उद्योग लगाने का काम कर रही है। बिजली की व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए ट्रांसफार्मर, स्टेशन आदि में कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में सोलर पम्प लगाकर देगी। इससे किसानों को बिजली भरपूर मिलेगी।
उन्होंने कहा कि देश के विकास में सभी की भूमिका है। समाज के सहयोग से गौशालाओं का संचालन किया जायेगा, इस पर सरकार काम कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक , नरेश पाठक, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजलि शाह,एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे, भाजपा नेता मिनेंद्र डागा, मुकेश मरैया, योगेश कौरव, राव संदीप सिंह, नरेश कौरव, मोहरकांत पटेल, रामनारायण बड़कुर , अशोक मर्सकोले, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।