निबंध एवं सुलेख प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
एक लक्ष्य बनाकर कैरियर निर्माण के लिए मेहनत करें : ब्यारे
गाडरवारा। बीते मंगलवार की रात्रि स्थानीय श्री सार्वजनिक पुस्तकालय न्यास द्वारा हिंदी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालयों में आयोजित निबंध एवं सुलेख प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन पुस्तकालय में ही किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया।
तदोपरांत अतिथियों का स्वागत रोहित रमन, बसंत तपा, डॉ सुनील शर्मा, आलोक अग्रवाल , आयुष कठल द्वारा माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम श्रीमति कलावती ब्यारे ने कहा कि निबंध एवं सुलेख प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं ने हिंदी विषय के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अलावा छात्र छात्राएँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी एक लक्ष्य बनाकर करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्वजनिक पुस्तकालय न्यास के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि पुस्तकालय में वर्षों पुरानी पुस्तकों का संग्रह है अब पुस्तकालय को उन्नयन की आवश्यकता है क्योंकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी यहाँ छात्र अध्यययन करने आते है। उन्होंने इस संदर्भ में सहयोग की अपेक्षा एसडीएम से जताई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। हिंदी की उपयोगिता तभी सार्थक होगी जब हम इसका उपयोग शुद्ध तरीके से लिखने एवं बोलने में करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अनूप जैन एवं प्रो जवाहर शुक्ला ने भी अपने उदबोधन मे हिंदी विषय के महत्तव पर विस्तापूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए शिक्षक नगेंद्र त्रिपाठी ने सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता के आयोजन से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन सचिव बसंत तपा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालयों स्तर पर 9 वी से 12 वी के वर्ग में आयोजित निबंध एवं 6 से 8 वी के वर्ग में आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को मंचासीन अतिथियों ने उपयोगी पुस्तकें, प्रशस्ति पत्र एवं लेखन सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में राजीव जैन, सुरेश दुबे, महेश नेमा, संदीप स्थापक, महेश अधरुज, मलखान मेहरा, मधुसूदन पटैल, राजेन्द्र गुप्ता, सिराज अहमद सिद्दिकी , नेतराम श्रीवास सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही l