मध्य प्रदेशमुंगालियाराज्य
संस्था द्वारा पौधा रोपण कर वाटिका का किया शुभारंभ
संस्था द्वारा पौधा रोपण कर वाटिका का किया शुभारंभ

मुंगालिया: आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सांख्यिकी विभाग, योजना , नवांकुर अमन सद्भावना शिक्षक प्रशिक्षण कल्याण समिति द्वारा सेक्टर 04 ब्लॉक फंदा ग्राम मुगलियाहट में आज प्रस्फुटन वाटिका के की शुरुआत की जिसमें नवग्रह की नौ पौधे लगाकर वाटिका की शुभ आरंभ किया गया इस अवसर पर हमारे मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी जी उपस्थिति रही एवं ब्लॉक समन्वयक श्रीमान नंदकिशोर मालवी जी, और हमारे परामर्शदाता आयुष दुबे जी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष अरविंद जी,समिति सदस्य एवं गांव के कुछ लोग शामिल हुए साथ में अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति अध्यक्ष श्रीमती रेवती खांडेकर सचिव श्रीमती अनीता अहिरवार भी उपस्थित रहे धन्यवाद
WhatsApp Group
Join Now