गाडरवारा । ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसजनों की एवं जनप्रतिनिधियो की विशेष उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम कलावती ब्यारे को ज्ञापन सौपा गया ।
पलोटन गंज में धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक सुनीता पटैल , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन , दिग्विजय सिंह , छोटे राजा कौरव , मोना कौरव , अभिनव ढिमोले, आकाश चौकसे , सुयश पटैल सहित कांग्रेस नेताओं ने संबोधित कर भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार कर भाजपा सरकार की नाकामी को उजागर किया । कार्यक्रम का संचालन सतीश सैनी ने किया । धरना के बाद कांग्रेसजन जुलूस के साथ भाजपा सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि, खस्ताहाल सड़कें, महिलाओं, बालिकाओं से दुराचार, अजा, अजजा, वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि
मध्यप्रदेश प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार घोटाले, भ्रष्टाचार, जन विरोध, किसान विरोधी एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं, बालिकाओं के साथ दुराचार, अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों पर पूर्णतः निष्क्रिय रही है। पूरे प्रदेश में त्राही-त्राही की स्थिति बनी हुई है, अन्नदाता किसान इस समय काफी परेशानियों से जूझ रहा है। भारी वर्षा से उनकी सोयाबीन एवं धान की फसलों को नुकसान हुआ है। प्रदेश के 50 प्रतिशत किसानों को सोयाबीन फसल में फल ही नहीं लगा है। किसानों की लागत मूल्य दोगुना हो गई है, वर्ष 2011 में भी सोयाबीन की फसल के दाम 4300 रू. प्रति क्विंटल थे। आश्चर्य की बात है कि आज भी वर्ष 2024 में पुराने दामों पर ही उनकी उपज खरीदी जा रही है। केन्द्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और किसान एमएसपी की मांग लगातार कई वर्षों से कर रहे हैं, और आज भी उनकी फसलों को एमएसपी समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जा रही है। भारी वर्षा, खाद बीज की कमी से किसानों की फसलें खासतौर पर सोयाबीन, उडद, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशनी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा उनकी फसलों की 10 वर्ष पुराने भाव में आज भी खरीद कर रही है, किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिये गये हैं, बिलों को जमा न करने पर उनके मीटर काटने से लेकर उनकी मोटर पम्प जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
प्रदेश में खस्ताहाल सड़के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, पूरे प्रदेश में सड़कों के खस्ताहाल, गड्ढे होने से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे कई लोगों की जान जा रही है, सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य में करोडो का भ्रष्टाचार हो रहा है। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं, अबोध बालिकाओं से दुराचार की घटनाएं प्रत्येक जिले में बढ़ रही है। अजा, अजजा एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर पुलिस बर्बरतापूर्वक मारपीट कर रही है. इन वर्गों को न्याय दिलाए जाना तो दूर, उन पर ही झूठे प्रकरण दर्ज किये जा रहे हैं। सरकार द्वेषपूर्ण कार्यवाही कर लोगो के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ज्ञापन के माध्यम से आग्रह करती है कि किसानों की बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा, उनकी फसलों को बढ़ी दरों पर खरीदने, सरकार द्वारा बिजली के दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि को कम करने, बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं, अबोध बालिकाओं पर लगातार बढ़ रही दुराचार की घटनाओं को रोकने, अजा, अजजा एवं अल्पसंख्यक वर्गों पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकने आदि सभी मुद्दों पर उचित कार्यवाही करने हेतु राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करें। अन्यथा कि स्थिति में कांग्रेस पार्टी प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी शासन प्रशासन की रहेगी।ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सुरेंद्र पटैल, राव पवन सिंह, केंद्र सिंह राजपूत ,सुनील सोनी, ठाकुर शरद सिंह, मुकेश गुप्ता, अनिल साहू,अजेंद्र राठौर, अवधेश रूसिया, बलवंत कौरव , सर्वेश्वर पांडे , लखन पटेल,अमोल गुर्जर ,मनीष कौरव, मेंहमूद पहलवान, विनोद ठाकुर, प्रदीप कौरव, नेतराम श्रीवास, भूपेंद्र चौधरी ,रियाज मोहम्मद, संगीता जायसवाल, उमा ठाकुर, वर्षा चौकसे, आयुष जैन ,राजेन्द्र सिजारिया, मनीष शुक्ला,सुभम कौरव, पवन शुक्ला,मोनू झिरा, संदीप कौरव, प्रभात कुशवाहा, शैलेंद्र पटेल, पवन चौधरी ,गिरजा शंकर पगुआ, रजनीश दीक्षित, होतीलाल, हजारी लाल ममार,छुट्टन पटैल,आशीष शर्मा, मनमोहन दुबे सहित कांग्रेस संगठनो के पदाधिकारी , कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।