महादेव की नगरी पंचमढी में, शिव पार्वती विवाह
महादेव की नगरी पंचमढी में, शिव पार्वती विवाह
रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी
महादेव की नगरी पंचमढी में, शिव पार्वती विवाह
पचमढ़ी। महादेव की नगरी पंचमढी में कल रात्रि में शिव पार्वती विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में संपूर्ण नगरवासी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व यजमान के रूप में पं.सतपाल पलिया एवं डॉ अमृता राजे पलिया पधारे।सर्व प्रथम त्रिपाठी मंदिर में भगवान शिव की पूजन अर्चना की गई और साथ ही भगवान शिव की बारात प्रारंभ हुई।बारात का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया।
मुख्य रूप से बारात का स्वागत करने पहुँचे क्षेत्रीय सांसद श्री दर्शन सिंह जी चौधरी.!इस अद्भुत विवाह में नगरवासी दो हिस्सो में बटे हुए थे “एक बाराती दूसरे घराती”।जब बारात विवाह स्थल राम मंदिर पर पहुँची तो वधु पक्ष द्वारा फूल मालाओ एवं आतिशबाजी के साथ बारात का स्वागत किया गया।समस्त नगरवासियों की उपस्थिति में भगवान शिव एवं माता पार्वती की जय माला कार्यक्रम संपन्न हुआ।श्री पलिया ने परिवार सहित भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती के पैर पुजाई की रस्म पूरी की।इस विवाह आयोजन में हज़ारो की संख्या में शिव भक्त उपस्थित हुए। सांसद दर्शन सिंह जी चौधरी एवं पंडित सतपाल पलिया जी ने इस धार्मिक ऐतिहासिक सफल आयोजन के लिए शिव विवाह समिति एवं समस्त नगरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।