कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने की आम नागरिकों से मुलाकात, नपा अध्यक्ष ने भूमिहीनो को आवासीय पट्टा प्रदाय करने की मांग रखी
कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने की आम नागरिकों से मुलाकात, नपा अध्यक्ष ने भूमिहीनो को आवासीय पट्टा प्रदाय करने की मांग रखी

गाडरवारा । मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सेवा सदन कार्यालय में आम नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । इस मौके पर क्षेत्र के आम नागरिकों ने कैबिनेट मंत्री के समक्ष आवेदन देकर अपनी अपनी समस्याए बताई । कैबिनेट मंत्री ने तुरंत ही संबंधित विभागों के प्रमुखों को निर्देश देकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराया । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने कैबिनेट मंत्री को एक ज्ञापन देकर भूमिहीन व्यक्तियों को आवासीय पट्टा प्रदाय कराने की मांग की है । ज्ञापन में उल्लेख किया है कि नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत वार्डों में कई वर्षों से शासकीय/आबादी भूमि पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवासरत व्यक्ति, शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हैं, जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है । उक्त शासकीय/आबादी भूमि पर निवासरत भूमिहीन व्यक्तियों को उचित सर्वे कराकर पट्टा प्रदाय कराने का कष्ट करें । मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्दी समस्या का निदान कराया जाएगा । स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहां की गाडरवारा विधानसभा विकास की नई इबारत लिखी जा रही है गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा क्षेत्र का चहुमुखी विकास ही मेरा मकसद है । सेवा सदन कार्यालय में आम जनता से मुलाकात के उपरांत कैबिनेट मंत्री आनंद भवन में आयोजित भंडारा में शामिल हुए ।