गाडरवारामध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
6 पेटी अवैध शराब 24 हजार की जप्त कर सालीचौका पुलिस ने चार लोगों पर किया मामला दर्ज
6 पेटी अवैध शराब 24 हजार की जप्त कर सालीचौका पुलिस ने चार लोगों पर किया मामला दर्ज
सालीचौका गाडरवारा: सालीचौका पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसुरिया रोड डांग के पास दो युवकों के पास से प्लास्टिक की बोरी मे 6 पेटी देशी प्लेन कि पेटिया बरामद की दीपक मेहरा पिता संतराम मेहरा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बैरागढ़ और दूसरा छोटे राजा उर्फ राजा पिता जगदीश ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुजानपुर बताया कुल चार आरोपी बनाये गए जिसमे शेष आरोपियों से पूछतांछ के उपरांत अन्य आरोपी भी बढ़ाये जा सकते है.
पुलिस अधिकारी वर्षा धाकड़ ने आम जनता से अपील की है सालीचौका के ग्राम बसुरिया और ग्राम मारेगांव को पुलिस द्वारा गोद लिया गया है जहाँ पर कोई भी अवैध कार्य नही होना चाहिए।
WhatsApp Group
Join Now