गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
अदिति लमानिया ने गौ माता को खली चुनी व गौ ग्रास खिलाकर एवं पोधा रोपण कर मनाया जन्म दिवस
अदिति लमानिया ने गौ माता को खली चुनी व गौ ग्रास खिलाकर एवं पोधा रोपण कर मनाया जन्म दिवस
गाडरवारा । गत दिवस पं.सतीश रीना लमानिया की पुत्री अदिति लमानिया ने गौमाता की पूजन अर्चन कर तथा गौ माता के लिए को खली चुनी व गौ ग्रास खिलाकर एवं पौधा रोपण कर मनाया जन्म दिवस। आज जहां बच्चे आधुनिकता की चमक दमक के साथ अधिक रहना पसंद करते हैं वहीं बिटिया अदिति लमानिया का गौ माता के प्रति एवं प्रकृति के साथ लगाव बचपन से ही रहा है। बिटिया अदिति ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजीव वार्ड की एमपीईवी कालोनी में अपने घर में गौ माता को गौ ग्रास खिलाकर तथा घर के पास पौधा रोपित कर अपना जन्म दिवस मनाया ।
WhatsApp Group
Join Now