शिक्षा मंत्री से मिला सोपास प्रतिनिधि मंडल
शिक्षा मंत्री से मिला सोपास प्रतिनिधि मंडल

गाडरवारा। प्रदेश की हजारों अशासकीय शालाओं के हितों के लिए निरंतर कार्यरत संस्था सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स (सोपास) का प्रतिनिधिमंडल सोपास के संस्थापक दीपक सिंह राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी के मार्गदर्शन में एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष एस के दुबे की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता नवीनीकरण में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा शिक्षा मंत्री से की। जिसमें प्रमुखतः भवन के रजिस्टर्ड किरायानामा, एफ डी की राशि एवं वाहन से संबंधित से अन्य समस्याओ से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया।
विदित होवे कि वर्तमान में कक्षा 1 से 8 तक की मान्यताओं के नवीनीकरण की कार्यवाही पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। जिसमें विभिन्न प्रकार की कमियों एवं परेशानियों को देखा जा रहा है। शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने सोपास प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं निराकरण का आश्वासन दिया। प्रातिनिधिमंडल में प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित एस के दुबे, जिला नरसिंहपुर महासचिव जितेन्द्र नामदेव, रमाकांत कौरव, पुष्पेंद्र कौरव, मूरत कुशवाहा, डॉक्टर चंद्रकांत गुप्ता, लक्ष्मीकांत पाठक, वैभव उदेनिया, अमरनाथ पांडेय, अखिलेश श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, देवेंद्र पटेल, सुधीर सकवार, आदित्य मेहरा, अरविंद पटेल, राय साहब, प्रदीप मालवीय, कपिल काबरा, राघव काबरा, साकेत शाह, विल्सन सर एवं गाडरवारा एवं चीचली से अन्य शाला संचालको ने अपनी उपस्थित दी।