गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
10 एवं 12 वी की प्री बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ
10 एवं 12 वी की प्री बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ
गाडरवारा। क्षेत्रीय शासकीय स्कूलों मे बीते गुरुवार से लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार 10 वी एवं 12 वी की प्री बोर्ड परीक्षाएँ प्रारंभ हो गईं। इस परीक्षा हेतु जारी समय सारिणी के अनुसार गुरुवार क़ो सुबह 11 से 2 बजे तक 10 कक्षा के लिए हिंदी एवं 12 वी कक्षा के लिए भौतिक शास्त्र /अर्थ शास्त्र का परचा छात्र छात्राओं ने हल किया। विदित हो की परीक्षा उपरांत प्रतिदिन अगले प्रश्नपत्र की तैयारी करवाने के निर्देश दिए गए हे। यहाँ उल्लेखनीय हे कि इस परीक्षा क़ो वार्षिक परीक्षा की रिहर्सल माना जाता है
WhatsApp Group
Join Now