युवा दिवस पर विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
युवा दिवस पर विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
गाडरवारा। समीपस्थ ग्राम बम्हौरी कलां में युवा दिवस के अवसर पर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विपरीत मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सूर्य नमस्कार और प्राणायाम में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर की गई। स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक भाषण और मुख्यमंत्री द्वारा रेडियो पर दिए गए संदेश को सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। इसके बाद सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में ग्राम के नागरिक, शिक्षक, और विद्यार्थी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। आयोजकों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर उन्हें जीवन में उतारने का संदेश दिया।