वोकेशनल छात्रो ने किया औद्योगिक भ्रमण
वोकेशनल छात्रो ने किया औद्योगिक भ्रमण
गाडरवारा। बीते दिवस स्थानीय शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय के ईटी एवं आईटी ट्रेड के 9 वी और 11 वी के विद्यार्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय की समुग्र शिक्षा नवीन व्यवसायिक शिक्षा योजना अन्तर्गत शासकीय आईटीआई गाडरवारा का औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण में इन विद्यार्थियों को केन्द्र में संचालित आईटी, ईटी ट्रेड के विषय में जानकारी दी गई। आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी संध्या सोनी एवं रुपेश पवार हारा उपस्थित सभी व्यवसायिक छात्रो को केंद्र में संचालित ट्रेड से सम्बन्धित समस्त जानकारी, लैव का भ्रमण सहित विभिन्न एप्लीकेशन पर जानकारी दी। इस शैक्षणिक भ्रमण में व्यवसायिक शिक्षक अखिल सोनी, आकाश भिलावे तथा विद्यालय शिक्षक रंजीत सराठे, मोहन सिंह कुम्हरे तथा शिवम साहू का सहयोग रहा | उल्लेखनीय है कि यह औधोगिक भ्रमण जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर के मार्गदर्शन एवं विद्यालय प्राचार्य एस. के. मिक्षा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।