नरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य
विश्व एड्स दिवस: कलेक्टर ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी, लोगों को किया जागरूक
रैली व मानव श्रृंखला बनाकर दिया जागरूकता का संदेश
नरसिहंपुर : विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला चिकित्सालय परसिर से रवाना किया। यह जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए सुभाष पार्क पहुंची।
WhatsApp Group
Join Now
रैली के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय, एमएलबी तथा सीएम राइज स्कूल के छात्र- छात्राओं व जिला एड्स नियंत्रक समिति के सदस्यों ने एड्स जागरूकता का प्रतीक चिन्ह रेड रिबिन का मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। इस रैली का समापन पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में हुआ।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, सीएमएचओ डॉ. एपी सिंह, अन्य अधिकारी- कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग का अमला और विद्यार्थी मौजूद थे।