
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
विकासखंड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी संपन्न
चीचली गाडरवारा। विगत दिवस चीचली के उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखण्ड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम मरावी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटैल द्वारा माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम मरावी ने एनईपी 2020 के सम्बंध में नीति को कार्यान्वित करने संबंधी कार्ययोजना के सम्बंध में विचार रखे। संगोष्ठी में बीआरसी डी के पटैल ने सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी। उनके द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न भागों एवं अध्यायों के बारे में संक्षिप्त चर्चा की। संस्था के प्रभारी प्राचार्य भारत ताम्रकार ने संगोष्ठी के आयोजन के लिए उत्कृष्ट विद्यालय चीचली को स्थल चयन पर खुशी जताई। संगोष्ठी में शिक्षकों विनोद सोनी, सत्यम ताम्रकार, लेखराम गौतम, धीरज जसाठी, राजेश कौरव, गिरीश ताम्रकार, परेश नागवंशी, सुधाकर पांडे, महेश राय, विक्रांत मेश्राम, नेहा जैन, ज्योति पगारे, निधि साहू, आयुषी लोहिया, एकता भारद्वाज, श्रद्धा कौरव, हेमा नीखरा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में प्रौद्योगिकी का उपयोग एवं आनंदमयी शिक्षण विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। तीन सदस्य निर्णायक मंडल ने विभिन्न आयामों पर आकलन करते हुए संगोष्ठी में समय प्रबंधन करते हुए बेहतर सारगर्भित विचार रखने पर पुरूष वर्ग में सत्यम ताम्रकार एवं महिला वर्ग से निधि साहू को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शाल ,श्रीफल, ट्राफी एवं मैडल भेंट कर सम्मानित किया गया। संगोष्ठी का कुशल मंच संचालन उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक विनीत नामदेव ने किया।