विकासखंड मैनेजमेंट यूनिट की बैठक संपन्न, एफएलएन की हो सक्रिय मॉनिटरिंग
विकासखंड मैनेजमेंट यूनिट की बैठक संपन्न, एफएलएन की हो सक्रिय मॉनिटरिंग

गाडरवारा। विगत दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र चीचली में बीपीएमयू बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिले के निपुण प्रोफेशनल पीयूष चोपावर द्वारा पीपीटी माध्यम द्वारा एफएलएन की लक्ष्य अनुसार सक्रिय मॉनिटरिंग, मुख्य मापदंडों का प्रदर्शन, शिक्षक संदर्शिका का उपयोग, मेंटरिंग, वर्क बुक की जांच एवम गलती पर सुधार कार्य, एफएलएन मेला आयोजन इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई। विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटेल एवं बीएसी अरुण दुबे के द्वारा यू डाइस प्लस पोर्टल फीडिंग, निशुल्क पाठ्य पुस्तक की पोर्टल एंट्री की समीक्षा, दिव्यांग छात्रों की पोर्टल पर एंट्री, दैनिक एवं मासिक पी एम पोषण आहार के मैसेज, शैक्षिक संवाद, स्मार्ट क्लास संचालन पर चर्चा की गई। एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपार आईडी से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 4 दिसम्बर को संपन्न राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर एवं सर्वे में चयनित विद्यालयो में विद्यार्थियों की कक्षावार शत प्रतिशत उपस्थिति होने पर विकासखंड के इस सर्वे के प्रभारी सत्यम ताम्रकार द्वारा सर्वे में संलग्न समस्त बीएसी, जनशिक्षको, नेस क्लस्टर प्रभारी, विकासखंड एवं क्लस्टर कोर कमेटी के सदस्यों का आभार जताया । इस बैठक में अरुण दुबे, सत्यम ताम्रकार, अजय नामदेव, प्रमोद साहू, संजय सोनी, हरिओम स्थापक, ललित पाराशर, हरीश गुप्ता, नरेश मेहरा, अमर सिंह चौधरी, कैलाश कहार इत्यादि की उपस्थिति रही।