विद्यार्थियों द्वारा संसद सत्र का आयोजन किया गया
विद्यार्थियों द्वारा संसद सत्र का आयोजन किया गया
गाडरवारा। स्थानीय काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के तहत शुकवार, छह दिसंबर को मॉक संसद सत्र का आयोजन, शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के विशेष आतिथ्य में किया गया। अतिथियों में पूर्व मप्र बार काउंसिल अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा, पूर्व डीन आईआईएम अहमदाबाद डॉ. बीएचजाजू, बिजनेस आईकॉन विनीत माहेश्वरी, नपाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, साधना स्थापक एवं नरेश पाठक, युवा पार्षद शुभम राजपूत उपस्थित रहे।
बच्चों ने वास्तविक संसद की ही भांति सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के रूप में वर्तमान व वास्तविक मुद्दों जैसे नारी सशक्तिकरण बिल, परिवहन, कश्मीर मुद्दा, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं जाति आरक्षण इत्यादि पर प्रश्नोत्तरी हुई। इसमें शिक्षामंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बच्चो से विभिन्न विषयों पर चर्चा की एवं उनकी जिज्ञासाओं से उठे प्रश्नों का जबाब देकर हौसला बढ़ाया। इसी कम में रामेश्वर नीखरा ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की। विद्यालय के संस्थापक रामकुमार काबरा एवं अतिथियों ने बच्चों के इस प्रयास को खूब सराहा और उन्हे देश का सुनहरा भविष्य बताया। कार्यक्रम का समापन, संस्था डायरेक्टर कोविद काबरा, राघव काबरा, प्रिंसिपल हंसारिका सिंह परदेशी एवं उप प्राचार्य संतोष विश्वकर्मा ने धन्यवाद देकर किया।