विधिक सेवा न्यायोत्सव के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
दिनांक 4 नवंबर से 9 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह
विधिक सेवा न्यायोत्सव के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
दिनांक 4 नवंबर से 9 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह
नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में दिनांक 4 नवंबर से 9 नवंबर तक विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ।
इसके चलते 8 नवंबर 2024 को विधिक सेवा न्यायोत्सव के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्रीन इंडियन आर्मी के सहयोग से रेवाबनखेड़ी रोड, गांधी वार्ड सोहागपुर में किया गया। इस दौरान तेज़दीप सिंह जी शासन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी,ग्रीन इंडियन आर्मी संयोजक प्रियांशु धारसे,वरिष्ठ पार्षद एवं संचालक राम रहीम रोटी बैंक जमील खान जी,युवा अधिवक्ता जयभानू सिंह चंदेल,न्यायालय से पूनम ठाकुर जी,भास्कर मांझी एवं वार्डवासी उपस्थित थे।
इस दौरान पास्को अधिनियम, गुड टच बेड टच, मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ बच्चे आने वाले समय का उज्जवल भविष्य है। जो समाज नवनिर्माण में सहायक होते हैं। साथ ही बच्चे अनुशासन में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। विनम्रता का भाव एवं अनुशासन का अपने जीवन में कैसे ढाला जाता है के बारे में विस्तार से समझाया गया एवं कानून संबंधी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत मे प्रियांशु धारसे ने आभार व्यक्त किया।