गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

वायरल फीवर मलेरिया डेंगू ने पसारे पैर 

चिकित्सालय में लग रही मरीजों की लंबी कतारे

वायरल फीवर मलेरिया डेंगू ने पसारे पैर 

चिकित्सालय में लग रही मरीजों की लंबी कतारे

गाडरवारा । शासकीय चिकित्सालय में प्रतिदिन नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल से सैकड़ो मरीज उपचार कराने आ रहे है । अस्पताल की ओपीडी लगभग 8 सौ तक पहुंच रही है । इन दिनों वायरल फीवर, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारी के मरीजो कि संख्या अधिक देखी जा रही है । अस्पताल के पर्ची कक्ष पर लंबी कतारे देखी जा रही है, अस्पताल परिसर मरीजो एवं उनके परिजनों से भरा रहता है , दवा वितरण केंद्र पर भी लंबी लाईन लग रही है , मौसमी बीमारिया पैर पसार रही है जितनी मरीजो की भीड़ शासकीय अस्पताल में देखी जा रही है वैसा ही आलम प्राइवेट चिकित्सालय का है वहां पर भी मरीजों की तादाद अधिक नजर आ रही है । ओपीडी कक्ष में पहुंचकर मरीज डॉक्टर के पास अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परामर्श ले रहे हैं । मलेरिया, वायरल फीवर, और डेंगू से बचाव हेतु हम मच्छरदानी का उपयोग करें। मच्छरों से बचाव करने के लिए पूरी वाहो के कपड़े पहनें। मच्छरों को मारने वाले क्रीम या स्प्रे का उपयोग करें। घर के आसपास पानी जमा न होने दें। मलेरिया वैक्सीन लगवाएं। वायरल फीवर से बचाव के लिए हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। खांसी और छींक के दौरान मुंह और नाक को ढकें ,संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें,

स्वच्छ और सुरक्षित पानी पिएं, ताजे फल और सब्जियां खाएं एवं डेंगू से बचाव हेतु मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें, बर्तनों में भरे पानी को रोजाना सुबह बदले, इन तरीकों को अपनाकर आप मलेरिया, वायरल फीवर, और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव कर सकते है । संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए नगर पालिका परिषद को कीटनाशक पाउडर का छिड़काव एवं फागिंग मशीन निरंतर चलानी होगी । चिकित्सालय प्रभारी डी. पी. पंथी ने बताया कि डॉक्टरों की पूरी टीम अस्पताल में आने वाले मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत उन्हें परामर्श देकर उचित दवाए दे रहे हैं । संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग भी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है । चिकित्सालय की लैब में मरीजों की जांच की जा रही है चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए काम किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!