तथाकथित पत्रकार पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर किया मामला दर्ज
तथाकथित पत्रकार पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर किया मामला दर्ज
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
तथाकथित पत्रकार पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर किया मामला दर्ज
सालीचौका नरसिंहपुरः/बनखेड़ी। तथाकथित आज कल कुछ लोग अपने आपको विशेष पत्रकार समझने लगे हैं। जिनको पत्रकारिता की एबीसीडी तक नहीं आती। जिन्होंने ब्लैकमेलिंग का धंधा बना लिया।
जिसने ब्लैकमेलिंग की सारी हदें पार कर दी। इस तरह के बदनाम सुदा पत्रकारो की करतूतों के कारण वास्तविक पत्रकारों की पत्रकारिता पर कुछ लोगों द्वारा उंगली उठाने को मजबूत कर देते हैं।
दरअसल मामला सालीचौका की एक विवाहित महिला से जुड़ा है। जो तथाकथित पत्रकार ने उसके घर की चुपके से नहाते और सोते समय की कुछ अश्लील फोटो खींची कर वायरल करने धमकी महिला को देकर 50 हजार की मांग कर रहा था।
जिसे पैसों की मांग करना भारी पड़ गया।
पुलिस थाने से मिली जानकारी मुताबिक बता दें कि पीड़ित महिला ने सालीचौका पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े मामले की एक लिखित शिकायत सोमवार को की गई थी। सालीचौका में महिला की सुनवाई नहीं हुई तो वह गाडरवाड़ा थाने जा पहुंची। जहां पर गाडरवाड़ा पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि महिला की शिकायत पर गाडरवारा पुलिस ने मंगलवार को रमेश कुमार अहिरवार ग्राम उमरधा थाना बनखेड़ी निवासी पर धारा 77, 79, 308 (2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।