तेज रफ्तार का कहर: पिता, पुत्र और ससुर की दर्दनाक मौत, बच्ची गंभीर घायल

नरसिंहपुर | जबलपुर से भोपाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-45 पर बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। देवरी ब्रिज के पास एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग उदयपुरा थाना अंतर्गत ग्राम बूढ़ा के निवासी थे। मृतकों की पहचान केशव धानक (30 वर्ष), उनका पुत्र मोहित (5 वर्ष) और ससुर प्रभु धानक (50 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घायल 12 वर्षीय बालिका संध्या को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सुआतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ब्रिज पर तेज़ रफ्तार वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं।