सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन 27 दिसंबर को
सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन 27 दिसंबर को
नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र नागरिकों तक पहुंचाने के लिए सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत नगरीय निकायों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 18 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।
27 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले शिविर:
इस दिन विभिन्न नगर पालिका परिषदों में कई शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। शिविरों का आयोजन निम्नलिखित स्थानों पर किया जाएगा:
नर्मदापुरम नगर पालिका परिषद:
वार्ड 12: बैंक कॉलोनी
वार्ड 13: तृप्ति मेडिकल के सामने
वार्ड 14: जेल कॉलोनी
समय: सुबह 11:00 बजे से 03:00 बजे तक
माखनगर नगर पालिका परिषद:
गांधी वार्ड 09: श्री रमेश मिश्रा के सामने
समय: सुबह 10:00 बजे से 03:00 बजे तक
पिपरिया नगर पालिका परिषद:
अशोक वार्ड 15, महाराणा प्रताप वार्ड 16, राजेंद्र वार्ड 17: राय टप के पास
समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक
इसे भी पढ़े-रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सीएमएचओ डॉ. ए पी सिंग, महिला कंप्यूटर ऑपरेटर भी आरोपी
बनखेड़ी नगर पालिका परिषद:
डॉ. हेडगेवार वार्ड 11: राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण, पुराना बाजार
समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक
इटारसी नगर पालिका परिषद:
वार्ड 21, 22, 23, 24: विभिन्न हनुमान मंदिरों के पास
समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक
उद्देश्य:
इन शिविरों का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना और शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करना है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर इन शिविरों का लाभ उठाएं और योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें।