Uncategorizedदेशनरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य
सुरक्षा गार्ड व सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती के लिए पंजीयन शिविर
सुरक्षा गार्ड व सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती के लिए पंजीयन शिविर
![](https://jantaexpress.live/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_20250212_183215_Picsart.jpg)
नरसिहंपुर : कैप्सटन सर्विस लिमिटेड हैदराबाद द्वारा सुरक्षा जवान/ सुपरवाईजर के 500 पदों पर भर्ती के लिए जिले के विकासखंड स्तरीय पंजीयन शिविर/ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं से स्नातक, शारीरिक मापदंड, 18 से 35 वर्ष, 167.5 सेमी ऊंचाई, 56 से 90 किग्रा एवं 80 से 85 सेमी छाती होना आवश्यक है। शेष शर्ते भर्ती अधिकारी एवं कम्पनी के मापदंड के अनुसार लागू होंगे।
WhatsApp Group
Join Now
विकासखंड स्तरीय पंजीयन/ प्लेसमेंट का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेली में 13 फरवरी को, शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में 14 फरवरी को और शासकीय पीजी कॉलेज तेंदूखेड़ा में 17 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे सायं 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।