गाडरवाराटॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य
सट्टे के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान
पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,सट्टा-पट्टी लिखने वाले 7 सटोरिए पुलिस की गिरफ्त मे

सट्टे के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान
पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,सट्टा-पट्टी लिखने वाले 7 सटोरिए पुलिस की गिरफ्त मे
गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर अवैध कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं । इसी तारतम्य में दिनांक 23/08/2024 को थाना गाडरवारा की विभिन्न पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विवेकानंद वार्ड,चावड़ी वार्ड,बायपास रोड,चीचली तिराहा गाडरवारा पर हमराह स्टॉफ दबिश देकर 07 सटोरियों सिक्कम कुर्मी,नितिन साहू,रामप्रसाद गौड़,कालूराम गौड़,कन्हैया यादव,कोमल कहार,शेख गफ्फार से सट्टा-पट्टी लिखने की सामग्री व नगद 1,550 रूपये जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध पृथक-पृथक आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किये गये ।
थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र मजबूत कर थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध सट्टा-पट्टी लिखने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाहियाँ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश तिवारी थाना प्रभारी गाडरवारा के साथ उप निरीक्षक वर्षा धाकड़,मनीषा लिल्हारे,अमित गोटिया,सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे,प्रधान आरक्षक धनीराम,संजय डोंगरे,परमानंद,निरंजन,भास्कर पटैल,वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,कमलेश,राकेश झा,मोहन चौरे,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,विश्वजीत सिंह,आरक्षक नसीम अख्तर,प्रदीप गुप्ता,मौसम राय,हरिशंकर,रामसिंह,महिला आरक्षक नेहा पटेल,गीता अग्रवाल की मुख्य भूमिका रही है ।
WhatsApp Group
Join Now