सिद्वा एरा इंस्टिट्यूट में शिक्षक के महत्व को लेकर हुआ संबोधन, स्कुली छात्र,छात्राओं ने लिया भाग
गाडरवारा। गत दिवस सिद्वा एरा इंस्टिट्यूट में इन्टर स्कूल स्पीच काम्पीटिशन शिक्षक दिवस कार्यक्रम की अंतिम श्रृंखला में रखा गया।जिसमे नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र,छात्राओं ने भाग लिया । सारे विषय शिक्षक के संदर्भ में थे जिसपर छात्र छात्राओं ने अपना मार्मिक संबोधन किया गया । संबोधन स्पीच में प्रतियोगी को प्रस्तुतिकरण में बिषय की परिधि ,सम्बोधन में आत्मविश्वास ,शरीरिक भाषा प्रस्तुति में रोचकता,आदि बिन्दुओं पर वरिष्ठ पूर्व शिक्षक कुन्जी लाल दुवे अनूप जैन समाज सेवी पूर्व अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर एंव सिद्वा एरा इंस्टिट्यूट की संचालिका कु,शैजल जैन नें अपनी अपनी सोच पर नम्बर दिये।और अन्तिम सफल प्रतियोगी का चयन हुआ
सीनियर केटेगिरी ,जूनियर केटेगिरी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतियोगीयों को शील्ड सिद्वा एरा इंस्टिट्यूट की ओर से दिये गये। सिद्वा एरा इंस्टिट्यूट द्वारा श्री कुन्जी लाल जी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अनूप जैन ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र,छात्राओं के मेडल को देने की धोषणा की गई।निश्चित तौर पर येसे आयोजनों मे युवा में एक आत्मविश्वास भरता है जो उसे आने वाले में आने वाले संधर्ष और ,समस्याओं में प्रस्तुति करण की योग्यता आती है । कन्या नवीन विध्यालय से आये शिक्षक श्री रामनारायण उपाध्याय, फतिमा खान,
इंस्टिट्यूट के पूर्व छात्र शुमन पटेल साक्षी कुर्मी ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम रोचक और ज्ञानवर्धक होने के साथ बौद्धिक प्रतिभाशाली तरूण छात्रों के लिए प्रतिभासंपन्न बनाने के लिए एक समयोचित पहल है। सर्वत्र सराहना की जा रही है ।