शक्तिधाम में देवी भागवत कथा का समापन, मां गंगा अवतरण की कथा का श्रवण

गाडरवारा: पलोटनगंज स्थित शक्तिधाम दरबार परिसर में आयोजित मां दुर्गा देवी भागवत कथा एवं शतचंडी यज्ञ के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन
मां दुर्गा देवी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के छठवें दिन कथा वाचक पंडित दीनबंधुशरण शर्मा (श्रीधाम वृंदावन) ने देवी भागवत कथा का व्याख्यान किया। उन्होंने जीवन में संयम, सदाचार, आचरण और क्षमा जैसे गुणों के महत्व पर जोर दिया।
गंगा अवतरण की कथा एवं धार्मिक व्याख्यान
कथा के अंतिम दिन मां गंगा के अवतरण, नरकों का वर्णन, तुलसी मैया, सती सावित्री और मनसा मैया की कथा सुनाई गई। इसके साथ ही रुद्राक्ष, भस्म लगाने की महिमा और गायत्री मंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
शतचंडी महायज्ञ में उमड़ी भीड़
यज्ञाचार्य पंडित भगवानदास शास्त्री (इंदौर) के सानिध्य में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ। यज्ञशाला यजमानों से भरी रही, जहां श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक आहुति देकर देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
भंडारा प्रसादी का आयोजन
शक्तिधाम परिवार द्वारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में 1 मार्च से 7 मार्च तक संगीतमय देवी भागवत कथा का आयोजन हुआ। समापन अवसर पर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं से उपस्थित होने की अपील की गई है।
यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का केंद्र बना, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन और कथा श्रवण के लिए पहुंचते रहे।