शिक्षाविद, साहित्यकार एवं समाजसेवी स्व. एम.एल. वर्मा की अंतिम इच्छा का सम्मान, नहीं होगा मृत्युभोज
शिक्षाविद साहित्यकार,समाज सेवु स्व.एम.एल.वर्मा का उनकी मृत्यु पूर्व संकल्प अनुसार नहीं होगा मृत्युभोजःपरिजनो ने लिया फैसला श्रद्धांजलि सभा 16 दिसंबर को मनोरथ में

विशेष रिपोर्टःअवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुरः समाज में फैली हुई कुरीतियों को पूरी तरह से बन्द करने एवं मृत्यु भोज बन्द करने की दिशा में शिक्षाविद व साहित्यकार रिटायर्ड शिक्षक स्व. श्री मोहनलाल वर्मा के द्वारा मृत्यु पूर्व अप्रैल 2023 को लोधी लोधा समाज के प्रादेशिक अधिवेशन में उनकी मृत्यु उपरांत मृत्युभोज न करने का संकल्प अनुसार उनके बैटे शिक्षक कृष्ण कांत , अनुराग वर्मा ( प्रदेश उपाध्यक्ष युवा इकाई ),लाखन लख्खू वर्मा, बैटी श्रीमती कमलेश वर्मा महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष) श्रीमती प्रतिभा वर्मा व पूरे परिवार ने उठाया सराहनीय कदम उठाते हुयें
उनके स्वर्गीय पूज्य पिताजी मोहनलाल वर्मा रिटायर्ड शिक्षक की दिव्य आत्म की शान्ति हेतु मृत्यु भोज रसोई ना करवाते हुये श्रद्धांजली (शोकसभा) का आयोजन दिनांक 16/12/24 को दोपहर 1 बजे से मनोरथ गार्डन, पुरानी दाल मिल रेलवे स्टेशन के पास, सालीचौका में रखने फैसला किया गया हैं।
इसे भी पढ़े-बहन बोलकर तूने मेरे साथ…’, नौकरी के बदले इंजीनियर ने लड़की से कर दी ऐसी डिमांड, हुई चप्पल से पिटाई
और मृत्युभोज बन्द करने की पहल में सभी साथ देंनें एवं समाज में फैली हुई कुरीतियों को खत्म करने में अपना योगदान करने के साथ ही मनोरथ में 16दिसंबर को दोपहर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने का आवाह्नन किया है। उल्लेखनीय हैं कि नगर के प्रतिष्ठित मिलनसार शिक्षा विद् नालंदा विध्यापीठ के सचिव रहे स्व.श्री वर्मा का अकास्मिक देवलोकगमन 2 दिसंबर हो गया था।जिनकी श्रद्धांजलि सभा 16 दिसंबर को मनोरथ गार्डन सालीचौका में होगा
इसे भी पढ़े-मधुर चौरसिया हत्याकांड: आरोपी के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कुचबंदिया मोहल्ले में बनेगी पुलिस चौकी
श्री वर्मा नगर ही नहीं संपूर्ण क्षेत्र में मिलनसार हंसमुख स्वभाव से तो जाने जाते थे, उन्होंने शिक्षा के प्रति समाज में जागरूकता की अलख जगाई वहीं शिक्षक कांग्रेस में बतौर अध्यक्ष पद पर सक्रिय रहते हुए शिक्षकों के हित में आवाज बुलंद की थी आज भी स्व.श्री वर्मा के पढ़ायें छात्र छात्राएं उच्च पदो पर कार्यरत हैं, उन्होंने समाज हित में संघर्ष किया सामुहिक विवाह संमेलन की नरसिंहपुर जिले में शुरुआत कराई थी समाज व्याप्त कुरीतियों को मिटाने अहंम भूमिका रही, यहां तक तीन दशक पहले अपनी संघर्षपूर्णता शैली के चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था,वे अखिल भारतीय लोधा लोधी महासभा के सचिव भी थे , स्व.श्री एम.एल.वर्मा हमेशा समाजसेवा व स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति हमेशा सजग रहे लेकिन मोक्षधाम ईश्वर के हाथों निर्धारित है।