गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा में “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा में "एक पेड़ मां के नाम" अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा में “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
गाडरवारा। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को), पर्यावरण विभाग म.प्र. शासन भोपाल एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा प्रायोजित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महाराणा प्रताप शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवार में गत दिवस प्राचार्य डॉ. ए.के. जैन के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिसमे ईको क्लब के छात्र-छात्राओं के साथ साथ प्राचार्य, प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों एवं कार्यालयीन स्टाफ ने एक- एक पौधा रोपित कर एवं पौधों के संरक्षण हेतु प्रण लेकर इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के ईकोक्लब प्रभारी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अंतर्गत पूरे देशभर में चलाए जा रहे
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण के द्वारा विद्यार्थी भी पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते उद्देश्य से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं महाविद्यालयीन स्टाफ द्वारा अशोक, गलकेनिया, कनेर, जेट्रोफा, नागचंपा, मुनगा, चंपा, तुलसी, सिसलपेनिया इत्यादि 41 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. पी. एस. कौरव, डॉ. आर. के. राजपूत, मीडिया प्रभारी डा. सुनील शर्मा, सहित सभी प्राध्यापक एवं छात्रों का सराहनीय योगदान रहा। इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद अंत में छात्र छात्राओं को स्वल्पाहार कराया गया। इस सफल आयोजन के लिये प्राचार्य, अधिकारी, कर्मचारी सहित उपस्थित समस्त विद्यार्थियों का प्रो. रिचा कुमारी ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
WhatsApp Group
Join Now