शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
रिपोर्टर अवधेश चौकसे
गाडरवारा: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ विद्यालय की संरक्षक समिति के सदस्य एवं नगर पालिका पार्षद सुरेंद्र गुर्जर एवं प्राचार्य सुशील कुमार शर्मा की उपस्थिति में विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
वीणापाणि मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।विपरीत मौसम के बाद भी बड़ी संख्या में छात्राएं एवं समस्त शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे।विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पार्षद सुरेंद्र गुर्जर ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने एवं सूर्य नमस्कार प्राणायाम करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया ।प्राचार्य सुशील शर्मा ने भी विवेकानंद जी के कुछ रोचक प्रसंग सुनाते हुए छात्राओं को स्वस्थ रहने हेतु नियमित रूप से सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम करने हेतु संकल्पित होने कहां। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका डॉ.मंजुला शर्मा ने किया।