सेवानिवृत होने पर शिक्षाविद चित्रा पांडे को दी भावभीनी विदाई
सेवानिवृत होने पर शिक्षाविद चित्रा पांडे को दी भावभीनी विदाई
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सेवानिवृत होने पर शिक्षाविद चित्रा पांडे को दी भावभीनी विदाई
सालीचौका नरसिंहपुरः शासकीय शिक्षा विभाग में बहुत ही कम विरले ही होते हैं जिन्हें सासम्मान भावभीनी विदाई समारोह पूर्वक दी जाती हैं ऐसी ही सबकी चहेती दीदी शिक्षिका *चित्रा पांडे* को विगत दिवस श्री गोकुल पैलेस सालीचौका में उनका विदाभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन वृक्ष मित्र संस्था के सहयोग से किया गया। उल्लेखनीय हैं कि शिक्षिका चित्रा पांडे द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसुरिया में 20 वर्ष की सेवाएं दी चित्रा पांडे के कार्यकाल में बसुरिया विद्यालय में छात्रों को अनुशासन के साथ छात्रों को विद्या अध्ययन कराया विदाभिननंदन कार्यक्रम में श्री मेहरा जी के गीत में अनेक आंखे नम हुई विदाअभिनंदन कार्यक्रम में बसुरिया एवं क्षेत्र के अनेक स्थान से आए उनके पूर्व छात्रो एवं अभिभावकों के द्वारा दीदी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गोकुल पैलेस में आयोजित विदाभिनंदन कार्यक्रम में जयप्रकाश वर्मा, पराग तिवारी,विजय नामदेव, नागेंद्र त्रिपाठी, द्वारा उनके सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की इस अवसर पर बसुरिया विद्यालय के छात्रों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक सत्यप्रकाश बसेडिया द्वारा किया गया आभार उमाशंकर पांडे,(पुत्र) एवं बृक्षमित्र संस्था के संयोजक योगेंद्र सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में वृक्ष मित्र संस्था के 294 वां पौधारोपण सप्ताह में चित्रा पांडे द्वारा कदम के पौधे का पौधारोपण किया गया, विदाभिनंदन कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के गौरव बद्री प्रसाद कौरव, बसंत कुमार चौहान,एम एल साहू, कृष्ण कुमार वर्मा,रेवाराम राजपूत ,जुगल किशोर पाली ,अवधेश कुमार चौकसे (वरिष्ठ पत्रकार) संतोष अग्रवाल ,गंगाराम वर्मा, विजय नामदेव, योगेंद्र झरिया , शिक्षक संदर्भ समूह के जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दीकी एवं मधुसूदन पटेल,शिरीष पाठकार, वीरेंद्र वर्मा , विजय गुप्ता, गुलाब मेहरा, दीपक श्रीवास,प्रभरी प्राचार्य भगवत वर्मा, रामदयाल सिलावट, लखन मेहरा , मनीष श्रीवास्तव,खुमान विश्वकर्मा ,राघवेंद्र गुप्ता, वीरन वर्मा, कोशल वर्मा, देवेंद्र वर्मा, मोनू गुप्ता,विक्की विश्वकर्मा,परम शिष्या कु.आयुषी चौकसे , के के वर्मा, शैलेश शर्मा ,पंकज रुहेला ,आनंद चौकसे, अमित चौकसे , गोलू महाजन ,सौरव राय गोलू सकवार,अमित राय वृक्ष मित्र संस्था से पुरुषोत्तम मुख्तार, ऊमाशंकर राय,शिवम राय ,धनराज विश्वकर्मा ,दीपक गुप्ता, देवी विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा,बशीर खान,फरहान, दिलशाद, कृष्णकांत रजक ,उमाकांत गुर्जर ,शशिकांत तिवारी, प्रदीप मेहरा, संतोष पटेल, शशिकांत गुर्जर यशवंत मेहरा सहित बसुरिया एवं खैरुआ से अनेक अभिभावक परम स्नेही स्वजन एवं छात्र एवं सालीचौका क्षेत्र के अनेक शिक्षक शिक्षिकांए एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।