पिपरियामध्य प्रदेशराज्य

संभागायुक्‍त ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया, बनखेड़ी एवं पिपरिया के तहसीलदार कोर्ट के प्रकरणों की समीक्षा की

स्कूल में प्राचार्य एवं शिक्षकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की बनखेड़ी एवं पिपरिया में राजस्व की सभी शाखाओं का निरीक्षण कर राजस्‍व कार्य में गति लाने के दिये निर्देश

रिपोर्टर कुलदीप पचौरी पिपरिया

संभागायुक्‍त ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया, बनखेड़ी एवं पिपरिया के तहसीलदार कोर्ट के प्रकरणों की समीक्षा की

स्कूल में प्राचार्य एवं शिक्षकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की बनखेड़ी एवं पिपरिया में राजस्व की सभी शाखाओं का निरीक्षण कर राजस्‍व कार्य में गति लाने के दिये निर्देश

नर्मदापुरम संभागायुक्‍त श्री के जी तिवारी ने अपने बनखेडी एवं पिपरिया भ्रमण के दौरान सेमरी हरचंद के शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय एवं ग्राम करनपुर के प्राथमिक एवं माध्‍यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। संभागायुक्‍त ने बनखेडी एवं पिपरिया के औचक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट का भी निरीक्षण किया। संभागायुक्‍त शासकीय उच्‍च0 मा0 वि0 सेमरी हरचंद में प्रात: 10:30 बजे पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विद्यायल की प्राचार्य निर्धारित समय तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हुई थी। विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति भी अत्‍यंत कम पाई गई जिस पर संभागायुक्‍त ने नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए उपस्थिति में सुधार करनें के सख्‍त निर्देश दिये। संभागायुक्‍त ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यालय की छत अच्‍छी स्थिति में न होनें से बारिश का पानी टपकता है तथा खाली परिसर में पानी भर जाता है। संभागायुक्‍त ने स्‍कूल शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी को छत की मरम्मत करने के निर्देश दिये। संभागायुक्‍त ने निरीक्षण के दौरान पाया कि विद्यायल के कक्षो की साफ सफाई भी पर्याप्त रूप से नहीं की जा रही है। मौके पर उपस्थित स्टाफ द्वारा बताया गया कि अन्‍य स्‍टाफ भी विलंब से ही आता है। संभागायुक्‍त नें संबंधित अधिकारी को अविलंब उपस्थिति सुधारनें के निर्देश दिये।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

      निरीक्षण के दौरान संभागायुक्‍त श्री तिवारी ने उपस्थित बच्चों को उनकी शैक्षिणिक गतिविधि के लिए मोटीवेट किया और उन्हें पढ़ लिख कर एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। स्‍कूली बच्‍चो ने अपने मन की जिज्ञासा से संभागायुक्‍त को अवगत कराया।

      इसके पश्‍चात संभागायुक्‍त श्री तिवारी मा0 एवं प्राथमिक शाला करणपुर पहुंचे। माध्‍यमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधान पाठक सहित कुल तीन शिक्षक एवं 06 बच्‍चे उपस्थित पाये गए जबकि माध्यमिक शाला में 24 बच्‍चे दर्ज हैं। वहीं प्रा‍थमिक शाला में 01 शिक्षक एवं 17 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये जबकि शाला में 35 विद्यार्थी दर्ज हैं। संभागायुक्‍त ने रेण्‍डम आधार पर विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता एवं कार्यकुशलता चैक की। कक्षा 02 के विद्यार्थी हिंदी पढ़ने में असमर्थ थे। कक्षा 04 के विद्यार्थी मुश्किल से हिंदी पढ़ पा रहे थे। जिस पर संभागायुक्‍त ने शिक्षकों को हिदायत दी कि वे विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्‍तर को सुधारे। विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर शिक्षको ने अपने तर्क दिये जिस पर संभागायुक्‍त ने असहमति व्यक्त करते हुए शिक्षकों को हिदायत दी कि वे विद्यार्थियों क लिखने एवं पढने की क्षमता को विकसित करे। संभागायुक्‍त ने कहा कि विद्यार्थियों की दर्ज संख्या एवं उपस्थिति अनुसार कार्य विभाजन कर शिक्षक पूर्ण निष्‍टा के साथ शैक्षणिक कार्य करे। संभागायुक्‍त ने प्रधान पाठक को तत्‍काल सुधार के लिए आवश्‍यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिये।

      संभागायुक्‍त ने तत्‍पश्‍चात बनखेडी के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कोर्ट का औचक निरीक्षण किया संभागायुक्‍त ने राजस्‍व प्रक्रिया के अनुसार नामांतरण, बंटवारा, नक्‍शा तरमीम, राजस्‍व अभिलेख के दुरुस्तीकरण का निरीक्षण किया और राजस्‍व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति का अवलोकन किया। संभागायुक्‍त ने राजस्‍व प्रकरण में हुए आदेश एवं निरस्त हुए आदेशो का अवलोकन किया। सभी शाखाओं में जाकर जांच की मौके पर मौजूद 30 से अधिक पटवारियों को नक्शा तरमीम के प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश दिये। संभागायुक्‍त ने ऑनलाइन रीडर एवं पीओ आई डी की जांच की। जो लंबित केस प्रदर्शित हो रहे थे, उसे ठीक करनें के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय परिसर में और अधिक साफ सफाई करने के निर्देश दिये। इस दौरान तहसीलदार दिव्‍यांशु नामदेव, नायब तहसीलदार आर.एस. मरावी प्रवाचक अमर पाराशर एवं रवि मंगेर उपस्थित थे।

      संभागायुक्‍त ने पिपरिया पहुंच कर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्‍होने राजस्‍व महाअभियान 2.0 में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के मिलान करनें के निर्देश दिये तथा राजस्‍व अभिलेख में तत्काल सुधार करने एवं नक्‍शा तरमीम का कार्य त्रुटीरहित करने के निर्देश दिये। इस दौरान उपायुक्‍त राजस्व गणेश जायसवाल, अनुविभागीय राजस्‍व अधिकारी पिपरिया ब्रजेन्‍द्र रावत उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!