सालीचौका में नेत्र शिविर का आयोजनः15 मोतियाबिंद मरीजों को आपरेशन के लिए भैजा
सालीचौका नरसिंहपुरः विगत दिवस अंधत्व निवारण कार्यक्रम अंतर्गत नेत्र शिविरों की श्रृंखला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ए पी सिंह के मार्गदर्शन में व देव जी नेत्रालय जबलपुर के तत्वाधान में संपन्न नेत्र शिविर में 32 नेत्र रोगियों की जांच कर 15 फिट मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन हेतु जबलपुर भेजा गया। मरीज के आने-जाने, भोजन, ठहरने व ऑपरेशन की व्यवस्था पूर्णतः निशुल्क रहेगी। जिसका भुगतान शान द्वारा ऑपरेशन किए जाने वाली संस्था को देय होता है।
मोतियाबिंद रोगियों की जांच नेत्र चिकित्सा सहायक वीरेंद्र खत्री व मरीज को फिटनेस की जांच डॉक्टर मधुर साहू व मनीष पटेल द्वारा की गई। शिविर में गोविंद राजपूत लैब टेक्नीशियन बबली वर्मा नर्सिंग ऑफिसर का सहयोग रहा।