सालीचौका में 521 घट कलश ज्वारों के साथ नगर सेठानी मां दुर्गा विराजित, 9 अप्रैल को होगा भव्य विसर्जन

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका। नगर के हृदयस्थल श्री देव राधाकृष्ण मंदिर परिसर में जवारें उत्सव समिति के तत्वावधान में लगातार 12वें वर्ष 521 घट कलश ज्वारों के साथ नगर सेठानी मां दुर्गा की भव्य स्थापना की गई। मंदिर परिसर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से जगमगा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस वर्ष स्व. पं. श्री खैमचंद जी शास्त्री की अनुपस्थिति में उनके पुत्र श्री लखन मिश्रा पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन करा रहे हैं। प्रतिदिन संजा आरती और जवारों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत इस आयोजन में नगर के सैकड़ों श्रद्धालु सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
9 अप्रैल को होगा भव्य विसर्जन और भंडारा
9 अप्रैल को नगर में ऐतिहासिक ज्वारें विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
नगरवासियों के लिए यह आयोजन धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बना हुआ है। भक्तों का मानना है कि मां दुर्गा का यह आशीर्वाद पूरे नगर के लिए सुख-समृद्धि और शांति का संदेश लेकर आएगा।