साहू समाज युवा संगठन और कदम संस्था ने 1009वीं कर्मा जयंती पर किया वृक्षारोपण

गाडरवारा, 30 मार्च 2025 – हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि के शुभ अवसर पर साहू समाज युवा संगठन, महिला मंडल और श्री देव गणेश समिति ने कदम संस्था के साथ मिलकर 1009वीं संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम पलोटन गंज स्थित गार्डन में संपन्न हुआ।
वृक्षारोपण और पूजन कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्यों और महिला मंडल ने मां कर्मा जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और मंत्रोच्चारण के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। विशेष रूप से, इस दिन जिन लोगों का जन्मदिन था, उनका जन्मदिन भी पौधारोपण करके मनाया गया।
मुख्य वक्ताओं का संबोधन
- कदम संस्था प्रमुख श्री अजय खत्री ने मां कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं।
- सांसद प्रतिनिधि श्रीमती सुषमा साहू ने मां कर्मा जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला।
- युवा संगठन के श्री नीलेश साहू ने भगवान श्रीकृष्ण और मां कर्मा जी की कथा सुनाई, जिसमें बताया कि भगवान श्रीकृष्ण मां कर्मा जी के यहां खिचड़ी खाने आया करते थे।
कौन बनेगा करोड़पति प्रतिभागी का सम्मान
इस कार्यक्रम के दौरान श्री राकेश कटल (साहू) की पुत्री, कु. प्रियांशी कटल (साहू) जिन्होंने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में भाग लिया और श्री अमिताभ बच्चन के साथ मंच साझा किया, का विशेष सम्मान किया गया। साहू समाज ने उन्हें मोतियों की माला, पुष्प और मिठाई भेंट कर गौरवान्वित किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर कदम संस्था, साहू समाज, रोटरी क्लब और नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अजय खत्री, अरविंद अग्रवाल, सुरेंद्र पटेल, सुनील श्रीवास्तव, जगमोहन जी, आनंद राजपूत, बसंत डागा, रामगोपाल अग्रवाल, अशोक राजपूत, नारायण सोनी, सतीश साहू, राकेश साहू, संजय साहू, सुषमा साहू, रितु साहू, अंजना साहू, मीना साहू, डॉ. श्रीमती स्वाति कुरचनिया और मंजू खत्री शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान श्री मुरारी रीना साहू जी द्वारा आइसक्रीम वितरण कर सभी का स्वागत किया गया।