राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता! देश के विभिन्न राज्यों से आ रही टीमों का हो रहा भव्य स्वागत
राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता! देश के विभिन्न राज्यों से आ रही टीमों का हो रहा भव्य स्वागत
राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता! देश के विभिन्न राज्यों से आ रही टीमों का हो रहा भव्य स्वागत
गाडरवारा। 16 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक आयोजित होने वाली 68 वी राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता मे सहभागिता हेतु देश के राज्यों से टीमों का आगमन निरंतर जारी है। नगर मे रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग से टीमे आ रही है जिनका
रेल्वे स्टेशन एवं शक़्कर नदी पुल पर ढ़ोल बाजे एवं फूल मालाओं द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं आयोजन समिति से जुड़े कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है एवं उन्हें बसों द्वारा सुरक्षित उनके आवास स्थलों तक पहुँचाया जा रहा है। टीमों के स्वागत मे स्कूल शिक्षा विभाग से जेडी डॉ प्राचीस जैन, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार, बीईओ प्रतुल इंदुरख्या, नीलम मरावी,प्राचार्य एम के चक्रवर्ती, सुनीता पटैल जयमोहन शर्मा,बीआरसी संदीप स्थापक,बीएसी पवन राजोरिया,नागेंद्र त्रिपाठी, सिराज अहमद सिद्धिकी, मधुसूदन पटैल, संदीप मेहरा, आरती विश्वकर्मा, शिल्पी गुप्ता,राजेंद्र गुप्ता,सुरेंद्र पटैल, संजय सोनी, अनुज जैन, मुकेश पटैल, विक्रम शर्मा, अमित पटेल, अखिलेश शर्मा,कंछेदी धानक आदि अहम भूमिका निभा रहे है।
नगर मे अभी तक त्रिपुरा, मणिपुर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पांडीचेरी, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मप्र, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु सहित अनेक राज्यों की टीमे आ चुकी है शेष टीमे शुक्रवार की रात तक आ जायेंगी। टीमों की आवास व्यवस्था बालक वर्ग हेतु शिवाजी स्कूल, दक्ष स्कूल, नूपुर कान्वेंट, शिवा इंटरनेशनल,शारदा विद्यापीठ,आदित्य पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट चर्च कान्वेंट एवं बालिका वर्ग हेतु न्यू एज, न्यू एरा, रेनवो, क्रेयान, काबरा एवं टैगोर विद्या निकेतन स्कूल मे की गईं है।