राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति परीक्षा हुई आयोजित
साईंखेड़ा ब्लॉक मे 590 एवं चीचली ब्लॉक मे 758 परीक्षार्थी हुए शामिल
गाडरवारा। बीते रविवार को क्षेत्र के शासकीय/ शासकीय अनुदान प्राप्त /स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में इस सत्र की कक्षा 8 वीं में नियमित अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा का आयोजन सुबह 10:45 बजे से क्षेत्र के साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखंडों के परीक्षा केंद्रों पर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा हेतु साईंखेड़ा ब्लॉक के लिए बनाये गए परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उ मा विद्यालय गाडरवारा में 255 मे से 235, बीटीआई स्कूल गाडरवारा मे 221 मे से 207 एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा मे 169 मे से 148 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। इसी प्रकार चीचली ब्लॉक के लिए बनाए गए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में 375 मे से 339, शा कन्या उ मा विद्यालय सालीचौका मे 216 मे से 206 एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करपगांव के केंद्र पर 223 मे से 213 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। इस परीक्षा मे साईंखेड़ा ब्लॉक से कुल 690 मे से 590 एवं चीचली ब्लॉक से कुल 814 मे 758 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुए। विदित हो कि उक्त परीक्षा में चयन उपरांत पात्र विद्यार्थियों को 12 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी। परीक्षा हेतु नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन पहले ही भरवाए जा चुके थे । उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा में सुबह 10:45 बजे से 12:30 तक मानसिक योग्यता परीक्षण एवं 12:30 बजे से 2:15 बजे तक शैक्षिक योग्यता परीक्षण के प्रश्नपत्र छात्र छात्राओ ने हल किए। रविवार को बीईओ प्रतुल इंदुख्या ने नगर के बीटीआई एवं कन्या शाला के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। परीक्षा के आयोजन मे केंद्र अध्यक्षो एवं पर्यंवेक्षकों का योगदान सराहनीय रहा। परीक्षा मे अपने बच्चों को शामिल कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से अनेक ग्रामवासी परीक्षा शुरू होने के पहले ही केंद्रों पर आ गए थे। परीक्षा उपरांत केंद्रों से बाहर निकल रहे छात्र छात्राओं मे कही खुशी तो कही निराशा का माहौल देखा गया।