राष्ट्रीय कवि सम्मेलन : गाडरवारा आएंगे युग कवि डॉ कुमार विश्वास
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन : गाडरवारा आएंगे युग कवि डॉ कुमार विश्वास
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन : गाडरवारा आएंगे युग कवि डॉ कुमार विश्वास
गाडरवारा विधानसभा के सर्वोन्मुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध मध्य प्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के आमंत्रण पर देश के ख्यातिलब्ध, युग कवि डॉ कुमार विश्वास का 17 नवंबर को गाडरवारा आगमन होगा, जहां डॉ कुमार विश्वास, नगर के हृदय स्थल, रुद्र मैदान में आयोजित ऐतिहासिक काव्य संध्या मैं काव्य पाठ करेंगे।ओशो धरा गाडरवारा में 16 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता खेल महाकुंभ के मध्य रविवार, 17 नवंबर को सांय 7.30 बजे से डॉ कुमार विश्वास के काव्य पाठ का अभूतपूर्व आयोजन रखा गया है।
हिंदी को विश्व पटल पर पुनः स्थापित करने वाले डा कुमार विश्वास अपनी कविताओं के माध्यम से जीवन के महत्वपूर्ण सवालों को उठाते हैं। विश्वास की कविताएँ मुख्य रूप से श्रृंगार रस पर आधारित हैं और मानवीय भावनाओं, समाज के मुद्दों तथा जीवन की जटिलताओं को दर्शाती हैं। कुमार विश्वास श्रृंगारिक अंदाज़ के लिए मशहूर हैं। “कोई दीवाना कहता है”, “तुम्हें मुझसे प्यार नहीं होगा”, “ये इतने लोग कहें”, “होठों पर गंगा हो”, “हाथों में तिरंगा हो” जैसी उनकी कई कविताएँ काफी लोकप्रिय हैं। केबिनेट मंत्री श्री राव ने राष्ट्रीय स्पर्धा सहित डॉक्टर विश्वास के आगमन को गाडरवारा के लिए अभूतपूर्व बताते हुए क्षेत्र के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के अंतर्गत खेल और साहित्य की गतिविधियों को ऊंचाइयां देने यह क्षेत्र की आत्मा को संवारने का प्रयास है।