प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का हुआ शुभारंभ
70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज
प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का हुआ शुभारंभ
70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज
नरसिहंपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत शामिल किये जाने का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की यूविन पोर्टल सहित अनेक डिजीटल नवाचारों का भी शुभारंभ मंगलवार को किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअली प्रदेश के मंदसौर, नीमच व सिवनी में 3 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण, शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ व मंदसौर में 5 शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय व मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर के उन्नयन के कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।
उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शासकीय जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर के परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों- कर्मचारियों व नागरिकों ने देखा व सुना। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, समाज सेवी श्री सुनील कोठारी, श्रीमती निशा सोनी, सीएमएचओ डॉ. आशीष प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉ. गुरूचरण चौरसिया, सहित अन्य डॉक्टर, स्टाफ, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी और नागरिक मौजूद थे।