पोषण जागरूकता कार्यक्रम एवं पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
पोषण जागरूकता कार्यक्रम एवं पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
पोषण जागरूकता कार्यक्रम एवं पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
नरसिहंपुर। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पेाषण माह के अंतर्गत परियोजना स्तरीय पेाषण जागरूकता कार्यक्रम एवं पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन राजीव वार्ड के भटिया टोला में किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा मदकोरिया ने पोषण पर विस्तार से परामर्श दिया। सुपरवाईजर प्रभारी शहरी श्रीमती चंद्रिका सोनी ने टीएचआर एवं मोटे अनाज से बने व्यंजन के पोषण के बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान वृद्धि निगरानी के महत्व के बारे में चर्चा की गई और स्वच्छता के बारे में समझाया। इसके अलावा वन स्टाप से काउंसलर श्रीमती अंजिता दुबे ने हब की साप्ताहिक गतिविधियों के तहत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर अनुकूल मासिक धर्म स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, एनीमिया व योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण मटका का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दो बच्चियों कु. हिमांशी धानक व कु. खुशी धानक का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति कटारे, श्रीमती नीरजा वर्मा, ब्लॉक समन्वयक श्री कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, राजीव वार्ड की कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री रैकवार व सहायिका, गर्भवती व धात्री मातायें, किशोर बालिकायें व स्थानीय महिलायें मौजूद थी।