नरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य
पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल ने पशुपालकों को वितरित की आधुनिक चैफ़ कटर मशीन

पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल ने पशुपालकों को वितरित की आधुनिक चैफ़ कटर मशीन
नरसिहंपुर : पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को पॉली क्लिनिक परिसर नरसिंहपुर में राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना अंतर्गत पशुपालकों को आधुनिक चैफ कटर (कटिया मशीन) वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने 30 पशुपालकों को चैफ कटर (कटिया मशीन) का वितरण किया।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि अभी अधिकांश किसान आज भी खेत से चारा काटकर इसे हाथ से चलने वाली चारा मशीन से चारे की कटाई कर पशुओं को चारा खिलाते हैं। इस काम में किसानों को काफी श्रम करना पड़ता है। प्रदेश सरकार पशुपालकों की समृद्धि के लिए कृत संकल्पित है। चारा काटने की नवीन तकनीकों ने किसानों का काम काम बहुत आसान कर दिया इससे किसानों का समय और लागत दोनों की बचत होती है।
WhatsApp Group
Join Now