पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती! गाडरवारा में बड़े ही सम्मान के साथ मनाई जाएगी
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती! गाडरवारा में बड़े ही सम्मान के साथ मनाई जाएगी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती! गाडरवारा में बड़े ही सम्मान के साथ मनाई जाएगी
गाडरवारा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा द्वारा 19 नवंबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती बड़े ही सम्मान के साथ मनाई जाएगी।
इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11:00 बजे शहर के हृदय स्थल और 11:15 बजे पुरानी गल्ला मंडी में किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठनों, वरिष्ठ नेताओं, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, आईटी सेल सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अनिवार्य रूप से उपस्थिति देने का आह्वान किया गया है।
कार्यक्रम का उद्देश्य:
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के योगदान, उनकी दूरदर्शिता और साहसिक नेतृत्व को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करना है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का आग्रह:
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा ने सभी कांग्रेसजनों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में शामिल होकर इंदिरा गांधी जी के विचारों और आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।
निवेदक:
समस्त कांग्रेसजन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गाडरवारा