मध्य प्रदेशराज्य

PM Modi at Bageshwar Dham: कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास, बोले- ‘धीरेंद्र शास्त्री मेरे छोटे भाई’

छतरपुर, मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बागेश्वर धाम पहुंचकर ‘बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट’ का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने बालाजी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और धीरेंद्र शास्त्री को ‘छोटा भाई’ बताते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM मोदी ने बागेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे बालाजी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने यहां पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया और हिंदू धर्म, मंदिरों और परंपराओं पर हो रहे हमलों को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा।

‘कुछ लोग धर्म का मजाक उड़ाते हैं’ – PM मोदी

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत बुंदेलखंडी में करते हुए कहा, “अपुन औरण खों मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़के राम-राम जू..” इसके बाद उन्होंने कहा, “आजकल कुछ नेता धर्म का मजाक उड़ाते हैं। ये हिंदुओं की आस्था से नफरत करते हैं, हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों को निशाना बनाते हैं। लेकिन देश की जनता इस मानसिकता को स्वीकार नहीं करेगी।”

‘धीरेंद्र शास्त्री मेरे छोटे भाई’

प्रधानमंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री की सराहना करते हुए कहा, “मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं और एकता का संदेश दे रहे हैं। अब उन्होंने एक और संकल्प लिया है – इस कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण। यानी अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। मैं इस पुनीत कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।”

‘इस बार बालाजी का बुलावा आ गया’

PM मोदी ने कहा, “बहुत कम समय में मुझे दूसरी बार वीरों की धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो खुद बालाजी ने बुलाया है। भगवान हनुमान जी की कृपा से यह आस्था का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया गया है, जो 10 एकड़ भूमि पर बनेगा। पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी। मैं बुंदेलखंड के लोगों को इसकी बधाई देता हूं।”

बागेश्वर धाम में बनेगा आधुनिक कैंसर हॉस्पिटल

प्रधानमंत्री मोदी ने 252 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल की आधारशिला रखी। यह अस्पताल 2.37 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में बनेगा, जिससे छतरपुर सहित 7 जिलों के कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को फायदा मिलेगा।

हॉस्पिटल की खास बातें:

  • प्राकृतिक रोशनी और कम शोर वाला डिजाइन
  • पिरामिड के आकार में बनेगा भवन
  • ग्राउंड फ्लोर 4124 वर्ग मीटर और टॉप फ्लोर 816 वर्ग मीटर में होगा
  • आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा का समावेश‘मंदिर केवल पूजा के नहीं, सामाजिक चेतना के भी केंद्र’

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे मंदिर पूजा के साथ ही सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का ज्ञान दिया। महाकुंभ की बात करें तो करोड़ों लोग वहां पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। दूसरों की सेवा करना और उनके दुख दूर करना ही सच्चा धर्म है।”

बागेश्वर धाम में PM मोदी का यह दौरा धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण से बुंदेलखंड के हजारों मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!