पलेरा के स्कूल की बालसभा में दिया पौधारोपण एवं अनुशासन का संदेश
सालीचौका नरसिंहपुरः गत दिवस चीचली ब्लॉक के ग्राम पलैरा के एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बालसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक मनीष श्रीवास्तव ने बच्चों से कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाना एवं उनकी रक्षा करना जरूरी है। बच्चों में संस्कार विकसित होना भी बेहद आवश्यक है। सुबह जागकर बच्चे अपने माता पिता के चरणों को छुएं एवं दिनचर्या बनाकर बेहतर पढ़ाई कर्रें। इस मौके पर सभी ने गुलमोहर के पौधे लगाए । बालसभा में शिक्षक श्रीमती प्रमिला श्रीवास्तव , अतिथि शिक्षक देवकिशन मेहरा एवं अंजली कौरव सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे