पिपरियामध्य प्रदेशराज्य
Pipariya News-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी को दिया ज्ञापन
संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुये अपनी विभागीय समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन दिया ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी को दिया ज्ञापन
पिपरिया । परियोजना पिपरिया की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुये अपनी विभागीय समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन दिया ।
जिसमे उल्लेख किया है कि आँगनवाड़ी का समय 10.30 बजे से 4.00 बजे किया जायें । जिसमें बच्चों की छुट्टी दोपहर 2 बजे कि जाए , अभी जो समय है वह सुबह 9 से 4 बजे का है जो की 7 घंटे का है। अन्य विभागों के कार्यों में डियूटी के आदेश न दिए जावे यह पूर्णतः बंद किए जावे। 27 अवकाश वह भी नहीं मिलते उनकी घोषण की जावे। स्टेशनरी का व्यय भी नहीं दिया जाता वह भी दिया जाए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग पर गौर करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मध्य प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की विभागीय समस्याओं का निराकरण करने के लिये अनुशंसा पत्र लिखा है और समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर प्रमिला चौधरी,प्रीति रघुवंशी,द्रोपती पटेल, राधा पटेल,तेजवंती धाकड़ सहित पिपरिया परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिकाए बड़ी संख्या में उपस्थित थी ।
WhatsApp Group
Join Now